- लाइफ स्टाइल
» - व्यंजन
» - मीठे पकवान
बनाना लस्सी
सामग्री : केले 3, नींबू का रस 1 चम्मच, 400 ग्राम ताजा दही, शहद 5 चम्मच, बर्फ। विधि : सर्वप्रथम केले को छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लें। दही को फेंटकर मिक्सी में डालें। केले के टुकड़े, नींबू का रस और शहद डालकर मिक्सी में चला लें। थोड़ा सा ठंडा पानी मिलाएँ व फिर मिक्सी में चला लें। बर्फ के टुकड़े डालकर सर्व करें।