1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. मीठे पकवान
  6. केसर-छेना रबड़ी
Written By ND

केसर-छेना रबड़ी

- राजकुमारी वी. अग्रवाल

वासंती पकवान
ND

सामग्री :
500 मिली लीटर दूध, छेना 100 ग्राम, इलायची पावडर 1/2 टी स्पून, केसर कुछ धागे, चीनी 200 ग्राम, ड्रायफ्रूट कतरन।

विधि :
थोड़ी केसर, चीनी डालकर दूध को उबालने रखें व आधा होने तक उबालें। छेने को मसलें व इलाइची पावडर बची केसर व 1 टी स्पून चीनी मिलाकर, चीनी गलने तक मथ लें। इसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें।

अब रबड़ी को फ्रीज में ठंडा करें व छेने की गोलियां डाल दें। सर्विग बाऊल में निकाल लें व केसर, इलायची व मेवा छिड़के। ठंडी-ठंडी केसर छेना रबड़ी सर्व करें।