शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Stock market, Nifty
Written By
Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 3 मार्च 2015 (17:59 IST)

सेंसेक्स में 135 अंक की तेजी

सेंसेक्स में 135 अंक की तेजी - Stock market, Nifty
मुंबई। विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुझान के बीच घरेलू स्तर पर चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मुनाफे में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के अनुमान से उत्साहित निवेशकों की ज़ोरदार लिवाली की बदौलत मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ़्टी पहली बार 9000 अंक पर पहुंचने में कामयाब रहा और बीएसई के सेंसेक्स में 135 अंकों की तेज़ी रही।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 134.59 अंक अर्थात 0.46 प्रतिशत की छलांग लगाकर क़रीब साढ़े चार सप्ताह के उच्चतम स्तर 29593.19 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ़्टी 9000 अंक से ऊपर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर को छूने के बाद पिछले सत्र के मुक़ाबले 39.50 अंक यानि 0.44 प्रतिशत बढ़कर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 8996.25 अंक पर बंद हुआ।
 
एशिया की अग्रणी ब्रोकिंग एवं निवेश कंपनी सीएलएसए और अमेरिकी शोध सलाह देने वाली कंपनी एमएससीआई ने विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का मुनाफा वित्त वर्ष 2014-15 की चौथी तिमाही में  रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान जताया है। इससे उत्साहित निवेशकों की लिवाली से निफ़्टी रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहा।
 
बीएसई में कुल 2996 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1676 फ़ायदे में और 1177 नुकसान में रहे जबकि 143 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के शेयरों में ज़बरदस्त 4.39 प्रतिशत की तेज़ी दर्ज़ की गई और इसके शेयर के भाव 892.41 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गए।
 
सेंसेक्स करीब 41 अंक की तेज़ी के साथ 29500.19 अंक पर खुला और थोड़ी देर बाद ही ऊंचे भाव पर मुनाफ़ावसूली के दबाव में 29364.87 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। हालांकि इसके बाद संभलते हुए बाज़ार ने बढ़त बनाई, लेकिन इस पर बीच सत्र तक दबाव बना रहा। 
 
बाद में तेल एवं गैस समूह के साथ ही आईटी और टेक समूहों में हुई ज़ोरदार लिवाली की बदौलत आख़िरी घंटे में 29636.86 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ और अंत में गत दिवस के 29459.14 अंक की तुलना में 134.59 अंक मज़बूत होकर 27 जनवरी के बाद के उच्चतम स्तर 29593.73 अंक पर बंद हुआ। इस दिन वह 29571.04 अंक पर रहा था।
 
निफ़्टी ने सपाट शुरुआत की और महज छह अंकों की बढ़त के साथ 8962.85 अंक पर खुला। थोड़े समय बाद ही यह 8925.55 अंक के न्यूनतम स्तर तक लुढ़क गया। बीच सत्र बाद लिवाली होने से कारोबार के आख़िरी घंटे में पहली बार 9000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर 9008.40 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचने में सफल रहा और अंत में पिछले दिवस के 8956.75 अंक के मुक़ाबले 39.50 अंक चढ़कर अब तक के रिकॉर्ड 8996.25 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में बड़ी कंपनियों के मुक़ाबले छोटी और मझौली कंपनियों की रफ़्तार अधिक तेज़ रही। मिडकैप 1.18 प्रतिशत की मज़बूती के साथ 11081.83 अंक पर और स्मालकैप 1.39 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 11528.89 अंक पर रहा।
 
इस दौरान लिवाली के बल पर तेल एवं गैस समूह में सबसे अधिक 2.20 प्रतिशत की बढ़त रही। साथ ही पावर, एफ़एमसीजी, कैपिटल गुड्स, टेक, हेल्थकेयर और आईटी समूह के शेयर भी 0.26 प्रतिशत से लेकर 1.45 प्रतिशत तक मज़बूत रहे जबकि मुनाफ़ावसूली होने से पीएसयू, बैंकिंग, धातु, ऑटो और रियल्टी समूह के शेयर 0.16 प्रतिशत से लेकर 1.19 प्रतिशत तक टूटे। (वार्ता)