शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. share market on new high
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 अगस्त 2018 (17:30 IST)

सेंसेक्स ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, निफ्टी पहली बार 11,700 अंक के पार

सेंसेक्स ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, निफ्टी पहली बार 11,700 अंक के पार - share market on new high
मुंबई। शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे दिन नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। विदेशी कोषों के ताजा प्रवाह तथा घरेलू निवेशकों की रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक तथा मारुति सुजुकी के शेयरों में सतत लिवाली से बाजार में तेजी रही।
 
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 202.52 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,896.63 अंक के नए रिकॉर्डस्तर पर पहुंच गया।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 46.55 अंक या 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ पहली बार 11,700 अंक के पार 11,738.50 अंक पर बंद हुआ। अगस्त माह के डेरिवेटिव निपटान से पहले भागीदारों की शॉर्ट कवरिंग से भी बाजार की तेजी को समर्थन मिला। 
 
अमेरिका और मेक्सिको के बीच व्यापार करार से निवेशकों में उत्साह था। अन्य एशियाई बाजारों में भी मजबूती का रुख रहा। धातु, ऊर्जा, वाहन और बिजली कंपनियों के शेयरों में लिवाली से भी बाजार नई ऊंचाई पर पहुंचे। 
 
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रुख से खुलने के बाद कारोबार के दौरान अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 38,938.91 अंक तक गया। इससे पहले सोमवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स 38,736.88 अंक के नए उच्चस्तर पर पहुंचा था। 
 
निफ्टी ने भी कारोबार के दौरान का अपना उच्चस्तर 11,760.20 अंक हासिल किया। इससे पहले सोमवार को निफ्टी कारोबार के दौरान 11,700.95 अंक के स्तर पर पहुंचा था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की साजिश से जुड़े मामले में नया मोड़