शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. share market
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 अप्रैल 2017 (18:20 IST)

रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स

रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स - share market
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और घरेलू स्तर पर मजबूत निवेश धारणा से लगातार तीसरे दिन बढ़त बनाते हुए मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.63 प्रतिशत यानी 190.11 अंक की तेजी के साथ पहली बार 30 हजार अंक से ऊपर 30,133.35 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.49 प्रतिशत यानी 45.25 अंक चढ़कर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 9,306.60 अंक पर पहुंच गया।
लगभग सभी प्रमुख एशियाई बाजारों के मजबूती में रहने से सेंसेक्स 86.96 अंक ऊपर 30,030.20 अंक पर खुला और पूरे दिन हरे निशान में रहा। हालांकि दोपहर 2 बजे के बाद बाजार में मुनाफा वसूली शुरू होने और यूरोपीय बाजारों के शुरुआती कारोबार में लाल निशान में रहने से सूचकांक का ग्राफ अचानक नीचे की ओर लुढ़का। बड़ी और दिग्गज कंपनियां जहां कुछ ही देर में इस गिरावट से उबरने में कामयाब रहीं, वहीं छोटी और मझौली कंपनियों का सूचकांक लाल निशान में ही बंद हुआ। इस निफ्टी कुछ समय के लिए लाल निशान में भी गया था, लेकिन तुरंत हरे निशान में लौट आया।
 
सेंसेक्स में आईटीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3 प्रतिशत और एचडीएफसी में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। वहीं अदानी पोर्ट्स में दो प्रतिशत और इंफोसिस में डेढ़ प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियां बढ़त में और निफ्टी की 51 में से 30 कंपनियां गिरावट में रहीं। बीएसई के 20 में से 13 समूहों का सूचकांक लुढ़क गया।
 
सेंसेक्स लगभग पूरे दिन हरे निशान में रहने वाला सेंसेक्स बिकवाली के दबाव में आखिरी घंटे में 29,968.57 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया, लेकिन आईटीसी, महिंद्रा और एचडीएफसी जैसी दिग्गज कंपनियों के दम पर वापसी करते हुए यह 30,167.09 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर भी पहुंच गया। 
 
कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 190.11 अंक की छलांग लगाकर 30,133.35 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स का कारोबार के दौरान का उच्चतम स्तर 30,024.74 अंक 4 मार्च 2015 को दर्ज किया गया था जबकि इसका उच्चतम बंद भाव इसी साल 5 अप्रैल को 29,974.24 अंक दर्ज किया गया था।
 
निफ्टी भी 29.60 अंक की तेजी में 9,336.20 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का उच्चतम स्तर 9,367 अंक और निचला स्तर 9,301.35 अंक रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 45.25 अंक ऊपर 9,351.85 अंक पर रहा। 
 
बीएसई में कुल 2,902 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,613 कंपनियों के शेयरों में गिरावट और 1,150 में तेजी रही। इनके अलावा 139 कंपनियों के शेयर उतार-चढ़ाव से होते हुए गत दिवस के स्तर पर ही बंद हुए।  दोपहर बाद हुई बिकवाली से मझौली और छोटी कंपनियों पर दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.12 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.63 प्रतिशत टूटकर क्रमश: 14,762.73 अंक और 15,282.66 अंक पर बंद हुए। (वार्ता)