शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. BSE, Sensex, Nifty
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 मार्च 2017 (19:28 IST)

शेयरों में लिवाली से चढ़ा बाजार

शेयरों में लिवाली से चढ़ा बाजार - BSE, Sensex, Nifty
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित रुख के बीच बैंकिंग, दूरसंचार और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद कंपनियों के शेयरों में हुई लिवाली से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लगभग 2 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। 
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.41 प्रतिशत यानी 121.91 अंक चढ़कर 29,531.43 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.47 प्रतिशत यानी 43 अंक की तेजी के साथ 9,143.80 अंक पर बंद हुआ। दोनों बाजारों का यह 17 मार्च के बाद का उच्चतम स्तर है।
 
सेंसेक्स की तेजी में सबसे ज्यादा योगदान बैंकों तथा वित्तीय कंपनियों का रहा, हालांकि बीएसई के समूहों में सबसे ज्यादा तेजी दूरसंचार समूह में देखी गई। सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियां और निफ्टी की 51 में से 28 कंपनियां हरे निशान में रहीं।
 
विदेशी निवेशकों के पैसा लगाने से बाजार में शुरू से ही मजबूती देखी गई। सेंसेक्स 53.49 अंक चढ़कर 29,463.01 अंक पर खुला। पहले घंटे में ही 29,439.42 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद इसकी तेजी लगातार बढ़ती गई। एक समय यह 29,554.39 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर भी पहुंच गया था। कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स गत दिवस की तुलना में 121.91 अंक ऊपर 29,531.43 अंक पर रहा। 
 
निफ्टी 27.90 अंक की बढ़त में 9,128.70 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 9,109.10 अंक के दिवस के निचले और 9,153.15 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस के मुकाबले 43 अंक चढ़कर 9,143.80 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में कुल 3,088 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,182 बढ़त में और 1,669 गिरावट में बंद हुए जबकि 237 के भाव उतार-चढ़ाव से होते हुए अंतत: स्थिर रहे। बड़ी कंपनियों के मुकाबले मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों का विश्वास कम रहा। बीएसई का मिडकैप 0.14 प्रतिशत चढ़कर 13,930.60 अंक पर और स्मॉलकैप 0.31 प्रतिशत यानी 14,196.72 अंक पर पहुंच गया। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
राजकपूर की फिल्मों के साथ अलविदा कहेगा रीगल सिनेमा