शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. BSE, Sensex, Nifty
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017 (17:56 IST)

लिवाली के जोर से सेंसेक्स चढ़ा

लिवाली के जोर से सेंसेक्स चढ़ा - BSE, Sensex, Nifty
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच स्वास्थ्य, धातु, रियलिटी और सूचना प्रौद्योगिकी समूहों में लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 145.71 अंक चढ़कर 28,301.27 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 53.30 अंक की तेजी के साथ 8,778.00 अंक पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स में इस तेजी की अगुवाई दवा कंपनी सनफार्मा ने की जिसके शेयरों में सबसे अधिक 4.31 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। कंपनी द्वारा अपनी मुख्य दवाओं को गुजरात के हलोल स्थित फैक्टरी की बजाय कहीं और बनाने की योजना के संबंध में आई मीडिया रिपोर्टों से इसके शेयरों में उछाल आया है। 
 
अमेरिका में कंपनी द्वारा बेची जाने वाली करीब 15 फीसदी दवाएं हलोल संयंत्र में निर्मित होती हैं। दिसंबर 2015 में अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने मानकों के उल्लंघन के कारण कंपनी के खिलाफ चेतावनी जारी की थी और उसके बाद से सनफार्मा के किसी भी उत्पाद को एफडीए की मंजूरी नहीं मिली है। सनफार्मा की बिक्री इस वजह से काफी घटी और संभवत: इसी कारण वह नए संयंत्र में उत्पादन की योजना बना रही है।
 
इसी तरह देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस के निदेशक मंडल की अगले सप्ताह होने वाली बैठक में शेयर वापस खरीदने की योजना की खबर से आईटी समूह में जबरदस्त उछाल आया है। एफएमसीजी को छोड़कर बीएसई के अन्य सभी 19 समूहों में तेजी रही।
 
सेंसेक्स की शुरुआत 68.19 अंक की बढ़त के साथ 28,223.85 अंक पर हुई। कारोबार के दौरान यह 28,327.84 अंक के दिवस के उच्चतम और 28,146.19 अंक के निचले स्तर को छूने के बाद अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.52 फीसदी की बढ़त लेकर 28,301.27 अंक पर बंद हुआ। 
 
निफ्टी की शुरुआत भी 14.30 अंक की बढ़त के साथ 8,739.00 अंक पर हुई। कारोबार के दौरान यह 8,783.95 अंक के दिवस के उच्चतम तथा 8,719.60 अंक के निचले स्तर से होता हुआ कारोबार की समाप्ति पर गत दिवस की तुलना में 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 8,778.00 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 51 में 37 कंपनियों के शेयरों में तेजी और 14 में गिरावट रही। 
 
बड़ी कंपनियों की तुलना में मझौली तथा छोटी कंपनियों में अधिक लिवाली रही। बीएसई का मिडकैप 1.25 प्रतिशत यानी 164.77 अंक की तेजी के साथ 13,352.59 अंक पर तथा स्मॉलकैप 1.35 प्रतिशत यानी 179.13 अंक चढ़कर 13,413.95 अंक पर रहा।
 
बीएसई में कुल 2,978 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,811 के शेयर हरे निशान में 987 के लाल निशान में तथा 180 के उतार-चढ़ाव से होते हुए स्थिर बंद हुए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सम्मेलन से दूर रहना पाकिस्तान का फैसला : सुमित्रा महाजन