शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. BSE, Sensex, Nifty
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 जनवरी 2017 (17:45 IST)

सरकारी कंपनियों में तेजी, शेयर बाजार मजबूत

सरकारी कंपनियों में तेजी, शेयर बाजार मजबूत - BSE, Sensex, Nifty
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों के मिश्रित संकेतों के बीच सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में हुई लिवाली के दम पर गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स 50.96 अंक चढ़कर 27,308.60 अंक पर  और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18.10 अंक की बढ़त लेकर 8,435.10 अंक पर  बंद हुआ।
 
सेंसेक्स 4.30 अंक की गिरावट लेकर 27,253.34 अंक पर खुला और बैंकिंग समूह तथा  हेल्थकेयर समूह में आई गिरावट के कारण 27,219.89 अंक के दिवस के निचले स्तर तक  चला गया। बाद में तेल एवं गैस, टेलीकॉम, यूटिलिटीज और एनर्जी समूह में हुई लिवाली से यह  27,348.19 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंचा और आखिरकार 0.19 प्रतिशत की तेजी  के साथ 27,308.60 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स के विपरीत निफ्टी की शुरुआत मजबूती में हुई। यह 1.40 अंक की मजबूती के साथ  8,418.40 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 8,404.05 अंक के दिवस के निचले स्तर  और 8,445.15 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.22  फीसदी की बढ़त लेकर 8,435.10 अंक पर बंद हुआ। एनएसई की 51 में से 27 कंपनियों में  गुरुवार को बिकवाली तथा शेष 24 में लिवाल का जोर रहा।
 
बड़ी कंपनियों की अपेक्षा मझौली तथा छोटी कंपनियों में गुरुवार को अधिक लिवाली हुई।  बीएसई का मिडकैप 0.41 प्रतिशत यानी 51.76 अंक की तेजी के साथ 12,781.17 अंक पर  तथा स्मॉलकैप 0.33 प्रतिशत यानी 42.20 अंक चढ़कर 12,925.58 अंक पर रहा। बीएसई में  कुल 2,926 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,441 में लिवाली तथा 1,286 में  बिकवाली का जोर रहा, वहीं 199 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ओबामा बोले- भविष्य में हिंदू बन सकता है अमेरिका का राष्ट्रपति ओबामा