शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. BSE
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 1 अप्रैल 2015 (17:41 IST)

नए वित्‍त वर्ष में सेंसेक्‍स 302 अंक चढ़ा

नए वित्‍त वर्ष में सेंसेक्‍स 302 अंक चढ़ा - BSE
मुंबई। अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद और अनुकूल कारोबारी माहौल बनाने के सरकार के प्रयासों  से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत शेयर बाजार ने 1 प्रतिशत से ज्यादा की  तेजी के साथ नए वित्त वर्ष का स्वागत किया।
 
बीएसई का सेंसेक्स बुधवार को 302.65 अंक चढ़कर 28260.14 अंक पर और नेशनल स्टॉक  एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 95.25 अंक बढ़कर 8586.25 अंक पर रहा।
 
एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच लाल निशान में शुरुआत करने के बाद लिवाली के दम  पर बाजार बीच सत्र के बाद तक करीब 100 अंक के आसपास ऊपर बना रहा, लेकिन यूरोपीय  बाजारों के मजबूत खुलने से आखिरी 2 घंटे में बाजार ने रफ्तार पकड़ी और सेंसेक्स और निफ्टी का  ग्राफ सरपट चढ़ गया।
 
बैंकिंग और स्वास्थ्य समूह के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही जबकि सन फार्मा और टाटा मोटर्स  को सबसे ज्यादा मुनाफा हुआ।
 
सेंसेक्स ने पिछले सत्र के मुकाबले 2.63 अंक की मामूली गिरावट के साथ 27954.86 अंक पर  शुरुआत की और बिकवाली के दबाव में 27889.02 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर  गया। 
 
लेकिन यूरोपीय बाजार से मिले सकारात्मक संदेश से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के दम पर  आखिरी 2 घंटे में 28298.34 अंक के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस की तुलना  में 1.08 प्रतिशत यानी 302.65 अंक चढ़कर 28260.14 अंक पर बंद हुआ।
 
निफ्टी भी 7.30 अंक नीचे 8483.70 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 8464.75 अंक  के दिवस के न्यूनतम और 8603.40 अंक के उच्चतम स्तर को छूने के बाद पिछले सत्र के  मुकाबले 1.12 फीसदी यानी 95.25 अंक ऊपर 8586.25 अंक पर रहा।
 
बड़ी कंपनियों के मुकाबले छोटी और मझौली कंपनियों के शेयरों में निवेशकों ने ज्यादा रुचि दिखाई।  बीएसई का मिडकैप 1.49 फीसदी और स्मॉलकैप 2.35 फीसदी चढ़कर क्रमश: 10750.42 अंक  और 11146.72 अंक पर पहुंच गया।
 
बीएसई में 2,800 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 2,009 मुनाफे में और इतना  695 नुकसान में रहे जबकि 96 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)