शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019 (17:09 IST)

लिवाली के दम पर बाजार में रही तेजी, बढ़त में रहा निफ्टी

लिवाली के दम पर बाजार में रही तेजी, बढ़त में रहा निफ्टी - Bombay Stock Exchange
मुंबई। एफएमसीजी क्षेत्र की सबसे बड़ी घरेलू कंपनी आईटीसी के साथ ही ऑटो तथा बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 160.10 अंक यानी 0.41 प्रतिशत चढ़कर 38,767.11 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 46.75 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की बढ़त में 11,643.45 अंक पर बंद हुआ।

आईटीसी के शेयर तीन प्रतिशत और देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के दो प्रतिशत से अधिक चढ़े। निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक में डेढ़ फीसदी से अधिक की बढ़त रही। भारती एयरटेल ने करीब पौने दो प्रतिशत का नुकसान उठाया।

सेंसेक्स की शुरुआत 85.05 अंक की बढ़त में 38,692.06 अंक पर हुई। बीच कारोबार में कुछ देर के लिए इसमें गिरावट भी रही और यह 38,554.79 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़क गया, लेकिन लिवाली के दम पर एक बार फिर हरे निशान में लौटने में कामयाब रहा।

कारोबार की समाप्ति से पहले 38,818.87 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 160.10 अंक ऊपर 38,767.11 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयर हरे और शेष 13 के लाल निशान में रहे।

मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों का विश्वास बना रहा। बीएसई का मिडकैप 0.29 प्रतिशत चढ़कर 15,426.45 अंक पर बंद हुआ। स्मॉलकैप 0.37 प्रतिशत की बढ़त में 15,022.18 अंक पर रहा। बीएसई में 2,703 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,384 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 1,154 के गिरावट में रहे जबकि 165 के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।

निफ्टी का ग्राफ आरंभ में सेंसेक्स के मुकाबले कमजोर रहा, लेकिन बाद में उसने रफ्तार पकड़ी। सूचकांक 16. 05 अंक की बढ़त में 11,612.85 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का निचला स्तर 11,578.80 अंक और उच्चतम स्तर 11,657.35 अंक रहा। अंतत: यह गुरुवार की तुलना में 46.75 अंक की मजबूती के साथ 11,643.45 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 27 कंपनियां बढ़त में और शेष 23 गिरावट में रहीं।