सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Yuki Bhambri
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 अप्रैल 2018 (17:12 IST)

एटीपी एकल रैंकिंग में यूकी भांबरी शीर्ष भारतीय

एटीपी एकल रैंकिंग में यूकी भांबरी शीर्ष भारतीय - Yuki Bhambri
नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से फॉर्म में चल रहे यूकी भांबरी ताजा एटीपी रैंकिंग में 83वें स्थान पर बने हुए हैं। वे शीर्ष 100 एकल खिलाड़ियों में इकलौते भारतीय हैं। रामकुमार रामनाथन की रैंकिंग में 1 स्थान का सुधार हुआ है और वे अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 115वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
 
 
युगल खिलाड़ियों में रोहन बोपन्ना शीर्ष भारतीय खिलाड़ी हैं, हालांकि उन्हें रैंकिंग में 3 स्थान का नुकसान हुआ है और वे 22वें स्थान पर खिसक गए। दिविज शरण पिछले सप्ताह की 41वीं रैंकिंग को बरकरार रखने में कामयाब रहे। अनुभवी लिएंडर पेस रैंकिंग में 1 पायदान ऊपर चढ़ते हुए 48वें स्थान पर आ गए। शीर्ष 100 में एक अन्य भारतीय पूरव राजा हैं जिनकी रैंकिंग में 1 स्थान का सुधार हुआ है और वे 65वें स्थान पर है।
 
डब्ल्यूटीए रैंकिंग के एकल वर्ग के भारतीय खिलाड़ियों में अंकिता रैना शीर्ष 200 में अपना स्थान बचाने में कामयाब रही लेकिन वह 1 स्थान नीचे खिसककर 195वें स्थान पर पहुंच गई। करमन कौर थांडी की रैंकिंग में भी 1 स्थान की गिरावट आई है और वह 269वें स्थान पर है।
 
युगल रैंकिंग में चोट के कारण लंबे समय से कोर्ट से दूर सानिया मिर्जा 24वें स्थान पर बरकरार है जबकि प्रार्थना थोंबरे 2 स्थानों के सुधार के साथ 148वें और अंकिता रैना 6 स्थानों के सुधार के साथ 186वी रैंकिंग पर है।

एटीपी विश्व रैंकिंग में राफेल नडाल को हाल ही में  में खिताबी जीत दर्ज करने का फायदा हुआ और वे अपनी शीर्ष रैंकिंग बचाने में कामयाब रहे। नडाल के 8,770 रेटिंग अंक हैं जबकि दूसरे स्थान पर काबिज स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के 8,670 रेटिंग अंक हैं।
 
डब्ल्यूटीए रैंकिंग में रोमानिया की सिमोना हालेप पहले स्थान पर बनी हुई है और शीर्ष 20 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नीतीश राणा केकेआर की बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी