शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Yuki Bhambri, Miami Masters
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 मार्च 2018 (20:11 IST)

युकी ने मियामी मास्टर्स के लिए क्वालीफाई किया

युकी ने मियामी मास्टर्स के लिए क्वालीफाई किया - Yuki Bhambri,  Miami Masters
मियामी। युकी भांबरी ने दूसरे और अंतिम क्वालीफाईंग दौर में स्वीडन के एलियास यमर को 7-5, 6-2 से हराकर मियामी मास्टर्स के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई। युकी ने लगातार दूसरे एटीपी 1000 टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई है।


भारत के 25 वर्षीय खिलाड़ी और विश्व में 133वें नंबर के यमर के बीच यह दूसरा मुकाबला था। इससे पहले 2015 में एपटाप्स में युकी को हार को हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय डेविस कप खिलाड़ी ने इससे पहले इंडियन वेल्स मास्टर्स के लिए क्वालीफाई किया था तथा दूसरे दौर में विश्व के 12वें नंबर के खिलाड़ी लुकास पोउली को उलटफेर का शिकार बनाया था।

मुख्य ड्रॉ के पहले दौर में युकी का सामना बोस्निया के विश्व में 75वें नंबर के मिर्जा बासिक से होगा। यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला होगा। बासिक 2016 में सोफिया में जीत दर्ज करने में सफल रहे थे। अगर युकी इस पहली बाधा को पार करने में सफल रहते हैं तो दूसरे दौर में उन्हें विश्व में 11वें नंबर और आठवीं वरीयता प्राप्त अमेरिकी जैक सॉक से भिड़ना पड़ सकता है।

युकी एकल के मुख्य ड्रॉ में भाग लेने वाले अकेले भारतीय हैं। युगल में रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार एडुआर्ड वेसलिन का सामना एड्रियन मानेरिनो और दानिल मेदवेदेव की जोड़ी से होगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
हार्दिक पांड्या के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश