बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL 2018
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 अप्रैल 2018 (18:16 IST)

नीतीश राणा केकेआर की बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी

नीतीश राणा केकेआर की बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी - IPL 2018
कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच जैक कैलिस ने सोमवार को यहां कहा कि हरफनमौला नीतीश राणा का समर्थन करने का फायदा अब टीम को हो रहा है। राणा नए रंग में ढले केकेआर की बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी हैं और वह पार्ट टाइम ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं।
 
इस सत्र में अब तक 2 बार 'मैन ऑफ द मैच' रहे राणा की तारीफ करते हूए कैलिस ने कहा कि हमने उन्हें विश्वास दिलाया है कि वह टीम के स्थायी सदस्य हैं। हम सौ फीसदी उनका साथ दे रहे हैं और इसका फायदा भी हुआ है।
 
पिछले साल मुंबई इंडियन्स के लिए खेलने वाले राणा की काबिलियत का लोहा केकेआर ने उस समय माना था जब टीम के खिलाफ उन्होंने 29 गेंद में 50 रन की पारी खेली। उनकी आतिशि पारी के बूते मुंबई ने केकेआर को चार विकेट से मात दी थी।
 
कैलिस ने कहा कि उन्होंने मुंबई में हमारे खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी। हमने उसके बारे में कई अच्छी बातों को सुना था लेकिन मुंबई से उसे उतने मौके नहीं मिले जितना वह चाहते थे। केकेआर में उसका भविष्य शानदार है। आईपीएल की तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज केकेआर का अगला मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स से 27 अप्रैल को है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राशिद, तमीम, शाकिब विश्व एकादश के लिए खेलेंगे