बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Usain Bolt, great runner, professional footballer, offer
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018 (15:40 IST)

उसेन बोल्ट को माल्टा में पेशेवर फुटबॉलर बनने का प्रस्ताव

उसेन बोल्ट को माल्टा में पेशेवर फुटबॉलर बनने का प्रस्ताव - Usain Bolt, great runner, professional footballer, offer
लंदन। जमैका के फर्राटा धावक उसेन बोल्ट फुटबॉल में अपने करियर की नई पारी शुरू करने के लिए पिछले काफी समय से बहुत मेहनत कर रहे हैं और इसी का नतीजा है कि यूरोप के पेशेवर क्लब से उन्हें दो वर्ष का करार प्रस्तावित किया गया है।
 
 
32 वर्षीय बोल्ट को माल्टा के एक पेशेवर फुटबॉल क्लब वेलेटा एफसी ने दो वर्ष के लिए करार का प्रस्ताव दिया है। क्लब का कहना है कि वह दुनिया के महान धावक के साथ करार कर इतिहास रचना चाहता है। ओलंपिक चैंपियन गत वर्ष एथलेटिक्स से रिटायरमेंट के बाद से ही फुटबॉलर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं और अगस्त में ऑस्ट्रेलिया में सेंट्रल कोस्ट मरिनर्स ए लीग क्लब के साथ ट्रायल पर हैं। 
 
100 मीटर में विश्व रिकार्डधारी बोल्ट ने शुक्रवार को बतौर पेशेवर फुटबॉलर शुक्रवार को सिडनी में सेकंड टायर मैकआर्थर साउथ वेस्ट यूनाइटेड क्लब के खिलाफ दो गोल किए थे। 
 
माल्टा के क्लब वेलेटा एफसी ने बताया कि उसने बोल्ट के सामने आधिकारिक प्रस्ताव रखा है जिसमें उनका आगामी कप फाइनल भी शामिल है।

क्लब के मुख्य कार्यकारी घैसटन स्लिमेन ने कहा कि बोल्ट को क्लब से जोड़ना इतिहास लिखने जैसा है। उन्होंने कहा, बोल्ट ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में रिकार्ड तोड़ा था ओर उसके बाद से पिछले डेढ़ वर्षों से वह फुटबॉल खेल रहे हैं जिसपर हम करीब से नजर रख रहे हैं। 
 
स्लिमेन ने कहा, हम 13 दिसंबर को सुपर कप फाइनल में खेलेंगे जिसे जीतने का हमे भरोसा है, आप सोच सकते हैं कि यदि उसेन बोल्ट बीजिंग में 10 वर्ष पहले उस रिकार्ड को तोड़ने के बाद सुपर कप की ट्रॉफी हाथ में लेकर खड़े हों तो यह कैसा होगा। यह पैसे की नहीं इतिहास की बात है। यह कुछ ऐसा है जिसकी बात आप अगले 50 या 100 वर्ष बाद तक करेंगे। 
 
बोल्ट ने फुटबॉल में करियर बनाने के लिए जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका और नार्वे जैसे बड़े क्लबों के साथ अभ्यास किया लेकिन उन्हें पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर इनसे कोई फायदा नहीं मिला।
ये भी पढ़ें
IND vs WI: इन मैचों में 10,000 रन बनकर सचिन का रिकार्ड तोड़ सकते हैं विराट