बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Star Runner Usain Bolt, Rusia Dortmund Club
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 जनवरी 2018 (18:58 IST)

बोरुसिया डोर्टमंड के साथ ट्रायल में हिस्सा लेंगे उसेन बोल्ट

बोरुसिया डोर्टमंड के साथ ट्रायल में हिस्सा लेंगे उसेन बोल्ट - Star Runner Usain Bolt, Rusia Dortmund Club
पेरिस। दिग्गज फर्राटा धावक उसेन बोल्ट को उम्मीद है कि उनका पेशेवर फुटबॉलर बनने का सपना अब भी साकार हो सकता है। इस दिग्गज धावक को जर्मनी के शीर्ष क्लब बोरुसिया डोर्टमंड के साथ ट्रायल में हिस्सा लेना है।
 
हालांकि कई बार के ओलंपिक और विश्व चैंपियन बोल्ट ने कहा कि वे मैनचेस्टर यूनाइटेड की ओर से खेलने को प्राथमिकता देंगे, जो उनकी पसंदीदा टीम है। विश्व रिकॉर्ड धारक 31 साल के बोल्ट ने ‘संडे एक्सप्रेस’ से कहा, मार्च में हम डोर्टमंड के साथ ट्रायल में हिस्सा लेंगे और यह फैसला करेगा कि मुझे अपने करियर के साथ क्या करना है, मुझे किस राह पर जाना है। 
 
उन्होंने कहा, अगर वे कहते हैं कि मैं अच्छा हूं और मुझे कुछ ट्रेनिंग की जरूरत है तो मैं ऐसा करूंगा। बोल्ट ने कहा, मैं नर्वस हूं। मैं नर्वस नहीं होता, लेकिन यह अलग है, यह अब फुटबॉल है। सामंजस्य बैठाने में समय लगेगा, लेकिन कुछ मौकों पर खेलने के बाद मुझे इसकी आदत हो जाएगी। 
 
बोल्ट और डोर्टमंड दोनों का प्रायोजक ‘प्यूमा’ ही है और खेल से जुड़ा सामान बनाने वाली इस कंपनी ने ही बुंदेसलीगा टीम के साथ इस धावक के ट्रायल का इंतजाम किया है। बोल्ट ने कहा, मेरे सबसे बड़े सपने में से एक मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ अनुबंध करना है। अगर डोर्टमंड कहता है कि मैं ठीक हूं तो मैं कड़ी ट्रेनिंग करूंगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुश्किल में टीम इंडिया, 7 विकेट गिरे