रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Usain Bolt, Superstar, Black Car, Footballer
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 अगस्त 2018 (18:09 IST)

बोल्ट ने खेलने के लिए मांगी सिर्फ काले रंग की कार

Sydney
सिडनी। उसेन बोल्ट भले ही सुपरस्टार धावक हों लेकिन दुनिया के इस सबसे तेज व्यक्ति के साथ पेशेवर फुटबॉलर बनने की उनकी दावेदारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर कोई विशेष बर्ताव नहीं किया जाएगा।
 
 
ऑस्ट्रेलिया का सेंट्रल कोस्ट मरीनर्स 8 बार के इस ओलंपिक चैंपियन की मदद करने के लिए सहमत हो गया है जिससे कि उनका पेशेवर फुटबॉलर बनने का सपना पूरा हो सके। खेलने का अनुबंध हासिल करने की कवायद के तहत बोल्ट को इस क्लब के साथ अनिश्चितकाल के लिए ट्रेनिंग करने की स्वीकृति होगी।
 
बोल्ट के अपने खर्चे पर इस सप्ताहांत सिडनी के उत्तर में 75 किमी दूर गोसफोर्ड आने का कार्यक्रम है और उन्होंने सिर्फ एक मांग रखी है कि उनकी कार काले रंग की हो। मरीनर्स के मुख्य कार्यकारी शान माइलकैंप ने सिडनी 'डेली टेलीग्राफ' से कहा कि उसकी पसंद का रंग। यह काला होना चाहिए।
 
यह पूछने पर कि क्या कोई और मांग की गई है। उन्होंने कहा कि नहीं, सिर्फ यही एक मांग है। माइलकैंप ने कहा कि निजी बाडीगार्ड, निजी मालिशिया जैसी भी कोई मांग नहीं की गई है। फ्रांस से बोतलबंद पानी की मांग भी नहीं की गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सिनसिनाटी मास्टर्स टूर्नामेंट से हटे नडाल