• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PR Sreejesh
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 27 जून 2017 (16:47 IST)

एशिया कप में नहीं खेलेंगे श्रीजेश

एशिया कप में नहीं खेलेंगे श्रीजेश - PR Sreejesh
नई दिल्ली। भारत के नंबर एक गोलकीपर पीआर श्रीजेश घुटने के ऑपरेशन के बाद लगभग पांच महीने तक खेल से बाहर रहेंगे जिसका मतलब है कि वे इस साल अक्टूबर में ढाका में होने वाले एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे। श्रीजेश की लंदन में हाल में समाप्त हुई विश्व लीग सेमीफाइनल में बड़ी कमी खली। उनके दाएं घुटने का इस महीने के शुरू में मुंबई में ऑपरेशन किया गया। वे इस साल अप्रैल-मई में सुल्तान अजलन शाह कप के दौरान चोटिल हो गए थे।
 
हॉकी इंडिया के हाई परफॉर्मेंस निदेशक डेविड जोन के अनुसार श्रीजेश को पूर्ण फिटनेस हासिल करके वापसी करने में कम से कम पांच महीने का समय लग जाएगा। इसका मतलब है कि वे भुवनेश्वर में दिसंबर में होने वाले हाकी विश्व लीग फाइनल में खेल सकते हैं।
 
जान ने कहा कि हमें श्रीजेश की बहुत कमी खल रही है। विकास दहिया और आकाश चिकते अभी युवा हैं और वे दुनिया के शीर्ष गोलकीपरों की बराबरी के नहीं हैं। हमें अगले छ: महीनों में गोलकीपरों की अगली पंक्ति तैयार करनी होगी।
 
उन्होंने कहा कि श्रीजेश का दस दिन पहले मुंबई में डॉ. अनंत जोशी ने ऑपरेशन किया और उन्हें पूरी फिटनेस हासिल करने में कम से कम पांच से छ: महीने लग जाएंगे। जॉन ने कहा कि श्रीजेश की निश्चित तौर पर एशिया कप में कमी खलेगी लेकिन हम दिसंबर में होने वाले हॉकी विश्व लीग से पहले उन्हें पूरी तरह फिट करने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन इससे हमें अपने रिजर्व गोलकीपर तैयार करने का भी मौका मिलेगा। हाई परफॉर्मेंस निदेशक होने के नाते जॉन ने लंदन में एचडब्ल्यूएल सेमीफाइनल में भारत के लचर प्रदर्शन का भी मूल्यांकन किया।
 
उन्होंने कहा कि हमें अपने रक्षण पर काम करने पर की जरूरत है। हमें कुछ तेज-तर्रार रक्षकों को तैयार करना होगा क्योंकि लंदन में तेजी के अभाव में मलेशिया और कनाडा ने जवाबी हमले करके हमारे खिलाफ गोल किए।   (भाषा) 
ये भी पढ़ें
राजीव शुक्ला करेंगे 7 सदस्‍यीय समिति की अध्यक्षता