• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lionel Messi IIS FIFA World Cup
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 अक्टूबर 2017 (16:04 IST)

लियोनेल मेसी के फोटो से आईएसआईएस ने दी वर्ल्ड कप में हमले की धमकी

लियोनेल मेसी के फोटो से आईएसआईएस ने दी वर्ल्ड कप में हमले की धमकी - Lionel Messi IIS FIFA World Cup
वर्ष 2018 में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। आतंकी संगठन आईएसआईएस ने हमले की धमकी देने के लिए बार्सीलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के पोस्टर का सहारा लिया है।
 
आतंकी संगठन ने लियोनल खून के आंसू रोते हुए का पोस्टर जारी कर वर्ल्ड कप में हमले की धमकी दी है। इस पोस्टर में मेसी को जेल के अंदर कैद दिखाया गया है और उनकी एक आंख से खून भी निकल रहा है।
 
रूस में होने वाले टूर्नामेंट से पहले डर फैलाने के लिए आईएसआईएस के माउथपीस वाफा फाउंडेशन ने इस पोस्टर को जारी किया है। इस पोस्टर में मेसी के फोटो के अलावा अरबी और अंग्रेजी में धमकी भरे संदेश भी लिखे हुए हैं। पोस्टर के नीचे 'जस्ट टेरेरिज्म' टैग लाइन लिखी हुई है। वहीं दाई ओर लिखा है-"आप एक ऐसे स्टेट से लड़ रहे हैं जिसकी डिक्शनरी में नाकामयाबी जैसा कोई शब्द ही नहीं है। 
 
आतंक फैलाने के मकसद से जारी किए गए इन पोस्टरों को सीरिया और इराक के जिहादियों पर रूस द्वारा की गई बमबारी का बदला माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 2018 में फीफा वर्ल्ड कप रूस के 11 शहरों में 14 जून से 15 जुलाई तक खेला जाना है, जहां फाइनल मुकाबला मॉस्को में खेला जाएगा। (फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया)
ये भी पढ़ें
चुनाव आयोग की सफाई, इसलिए नहीं हुए गुजरात, हिमाचल में साथ-साथ चुनाव