शनिवार, 21 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lakshya Sen, Lin Dan, Badminton Tournament
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 मई 2018 (20:18 IST)

17 साल के लक्ष्य दो बार के ओलंपिक चैंपियन लिन डैन से भिड़ेंगे

17 साल के लक्ष्य दो बार के ओलंपिक चैंपियन लिन डैन से भिड़ेंगे - Lakshya Sen, Lin Dan, Badminton Tournament
ऑकलैंड। भारत के युवा खिलाड़ी 17 साल के लक्ष्य सेन के लिए उनके जीवन का एक बड़ा सपना सच होने जा रहा है। लक्ष्य का न्यूजीलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त और दो बार के ओलंपिक चैंपियन चीन के लिन डैन से होगा।


17 साल के लक्ष्य ने टूर्नामेंट में मलेशिया के जून वेई चीम को लगातार गेम में 21-11, 21-16 से हराया। दूसरे दौर में अब लक्ष्य के सामने बैडमिंटन के दिग्गज खिलाड़ी लिन डैन होंगे जो दो बार ओलंपिक चैंपियन और पांच बार विश्व चैंपियन रह चुके हैं। लक्ष्य यदि यह मुकाबला हार भी जाते हैं तो भी उनके लिए लिन डैन के सामने खेलना एक बड़ी उपलब्धि होगी। यदि वह कोई उलटफेर कर देते हैं तो यह भारतीय बैडमिंटन की बड़ी उपलब्धि होगी।

तीसरी वरीयता प्राप्त भारत के बी साई प्रणीत, पांचवीं सीड समीर वर्मा और अजय जयराम भी दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। प्रणीत ने इसराइल के मिशा जिलबरमैन को 21-11, 21-19 से, समीर ने इंडोनेशिया के सोनी द्वी कुनकोरो को 21-8, 21-10 से और जयराम ने चौथी सीड ताइपे के सू जेन हाओ को 21-23, 21-12, 21-18 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली।

दूसरे दौर में प्रणीत का मुकाबला मलेशिया के डैरेन लियू से, समीर का मुकाबला हांगकांग के ली चियूक यियू से और जयराम का मुकाबला कोरियाई क्वालिफायर क्वांग ही हियो से होगा। इस बीच पांचवीं सीड पुरूष युगल जोड़ी मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी तथा महिला जोड़ी जे मेघना और पूर्विशा राम ने अपने अपने मुकाबले जीतकर दूसरे दौर में जगह बना ली।

लेकिन सौरभ वर्मा, शुभंकर डे, करण राजा राजाराजन, साई उत्तेजिता राव, वैष्णवी रेड्डी, फ्रांसिस एल्विन और के नंद कुमार की आठवीं सीड पुरूष युगल जोड़ी, रोहन कपूर और शिवम शर्मा तथा अर्जुन एमआर और रामचंद्रन श्लोक को हार का सामना करना पड़ा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में खेलने पर विचार कर रहा है न्यूजीलैंड