गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lin Dan All England Badminton Title Lin Dan
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 मार्च 2018 (12:01 IST)

शी ने लिन डैन को हराकर जीता खिताब

शी ने लिन डैन को हराकर जीता खिताब - Lin Dan All England Badminton Title Lin Dan
बर्मिंघम। चीनी स्टार लिन डैन का 7वां ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन खिताब जीतने का सपना रविवार रात यहा उनके हमवतन शी युकी ने तोड़ दिया। 7वीं वरीयता प्राप्त शी ने लिन के लचर खेल का पूरा फायदा उठाकर 21-19, 16-21, 21-9 से जीत दर्ज की। लिन जिस आक्रामकता के लिए जाने जाते हैं, वह गायब थी और शी ने इसका पूरा फायदा उठाकर आत्मविश्वास हासिल किया।

इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी तेजी का अच्छा इस्तेमाल किया और विश्व के महानतम बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक को उलटफेर का शिकार बनाया।

शी ने बाद में कहा कि मैं संयमित होकर खेला और अपनी तेजी पर नियंत्रण रखा जिससे मुझे मैच में वापसी करने में मदद मिली। 34 वर्षीय लिन अगर जीतने में सफल रहते तो वे 63 वर्षों में ऑल इंग्लैंड पुरुष वर्ग का खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाते। लिन ने कहा कि अब भी इस स्तर पर खेलना अच्छा है। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और अपने युवा प्रतिद्वंद्वी को बधाई देता हूं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिनेश कार्तिक हो गए थे रोहित शर्मा से नाराज़, मैदान में जाकर गेंदबाज़ों को ठोंक दिया