गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dinesh karthik was upset before going for bat
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 मार्च 2018 (12:23 IST)

दिनेश कार्तिक हो गए थे रोहित शर्मा से नाराज़, मैदान में जाकर गेंदबाज़ों को ठोंक दिया

दिनेश कार्तिक हो गए थे रोहित शर्मा से नाराज़, मैदान में जाकर गेंदबाज़ों को ठोंक दिया - Dinesh karthik was upset before going for bat
दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम को निदास सीरीज़ में चैंपियन बनावाया। बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम गेंद में भारत को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और कार्तिक ने छक्का लगाकर करोड़ों भारतीय फैन्स को खुश कर दिया। मैच के बाद एक बात सामने आई कि कार्तिक कप्तान रोहित शर्मा से नाराज़ थे। बाद में मैदान में जाकर उन्होंने एक केवल 8 गेंदों में 29 रन बनानकर टीम को जिता दिया। 
 
मैच के बाद पत्रकार वार्ता में कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात का खुलासा किया कि जब कार्तिक से पहले विजय शंकर को बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया तो कार्तिक अपसेट हो गए थे। रोहित के अनुसार, उन्होंने खुद कार्तिक से बात की और उन्हें समझाया कि अंतिम ओवरों में उनकी ज़रूरत पड़ेगी। रोहित ने बताया कि तब वे नाराज़ थे, लेकिन मैच जिताने के बाद बेहद खुश थे।  
 
कार्तिक जब मैदान में उतरे तो भारत को 12 गेंदों पर 35 रनों की ज़रूरत थी। कार्तिक ने पारी के 19वें ओवर में रुबेल को 22 रन जड़ दिए और फिर मैच की अंतिम गेंद पर छक्का मारकर भारत को मैच जिता दिया।   
ये भी पढ़ें
कार्तिक के बल्लेबाज़ी क्रम पर कप्तान रोहित का बेतुका तर्क