मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. irans ex president defends serena williams for her catsuit controversy
Written By
Last Modified: तेहरान , मंगलवार, 28 अगस्त 2018 (12:26 IST)

कैटसूट विवाद : ईरान के पूर्व राष्ट्रपति ने किया सेरेना विलियम्स का समर्थन

कैटसूट विवाद : ईरान के पूर्व राष्ट्रपति ने किया सेरेना विलियम्स का समर्थन - irans ex president defends serena williams for her catsuit controversy
तेहरान। टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स को कैटसूट विवाद पर एक बेहद दिलचस्प समर्थन हासिल हुआ है। ईरान के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद अहमदीनेजाद ने इस संबंध में विलियम्स का समर्थन किया है।
 
 
फ्रेंच टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष ने इस सप्ताह कहा था कि विलियम्स ने इस साल फ्रेंच ओपन में अपने खेल के दौरान जो पूरा ढकने वाला कैटसूट पहना था, आगे खेल के दौरान अब वैसे परिधान पहनने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस बयान के बाद ही कैटसूट को लेकर विवाद पैदा हो गया है।
 
विलियम्स ने खेल के दौरान वह कैटसूट अपने स्वास्थ्य कारणों से पहना था। अहमदीनेजाद ने ट्वीट किया कि फ्रेंच ओपन सेरेना विलियम्स का अपमान क्यों कर रहा है? दुर्भाग्यपूर्ण है मेरे देश सहित सभी देशों में कुछ लोगों को अभी तक आजादी का मतलब समझ नहीं आया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में पहुंची सेरेना विलियम्स