रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Filip Coutinho, Spanish club Barcelona
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 जनवरी 2018 (20:35 IST)

बार्सिलोना के नए स्टार कोटिन्हो तीन सप्ताह के लिए बाहर

बार्सिलोना के नए स्टार कोटिन्हो तीन सप्ताह के लिए बाहर - Filip Coutinho, Spanish club Barcelona
बार्सिलोना। लीवरपूल से स्पेनिश क्लब बार्सिलोना में गए ब्राजील के फिलीप कोटिन्हो जांघ की चोट के कारण तीन सप्ताह के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं और अब उन्हें अपनी नयी टीम की तरफ से पदार्पण करने के लिए अभी और इंतजार करना होगा।


बार्सिलोना ने रविवार को ही कोटिन्हो के साथ 160 मिलियन यूरो (लगभग 1220 करोड़ रूपए) का करार किया है, जो कि फुटबॉल के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा करार है। 25 वर्षीय मिडफील्डर कोटिन्हो अब साढ़े पांच साल तक बार्सिलोना के लिए खेलते नजर आएंगे। ब्राजीली खिलाड़ी पिछले तीन साल से लीवरपूल के साथ थे।

बार्सिलोना ने सोमवार को एक बयान में कहा, 'कोटिन्हो को दांए जांघ में चोट है। वह 20 दिनों तक मैदान से दूर रहेंगे।' कोटिन्हो के अब चार फरवरी को एस्पेनयोल के खिलाफ कैटलन डर्बी में होने वाले मुकाबले में लौटने की उम्मीद है जहां से वह बार्सिलोना के लिए पदार्पण करेंगे।

कोटिन्हो ने सोमवार को अपनी मेडिकल फिटनेस पास की लेकिन बार्सिलोना के डॉक्टरों ने जब उनके चोट का मुआयना किया तो कहा कि उन्हें अभी मैदान से दूर रहना होगा। कोटिन्हो को एक जनवरी को प्रीमियर लीग मैच के दौरान चोट लग गई थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एशेज हारने से टीम में बदलाव की जरुरत नहीं : एंडसरन