सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Arsenal, FA Cup Football Tournament, Nottingham Forest
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 जनवरी 2018 (19:43 IST)

आर्सेनल 'एफए कप' से बाहर, लीड्स भी हारा

आर्सेनल 'एफए कप' से बाहर, लीड्स भी हारा - Arsenal, FA Cup Football Tournament, Nottingham Forest
लंदन। गत चैंपियन आर्सेनल को नॉटिंघम फोरेस्ट ने एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया, जबकि लीड्स यूनाइटेड का अभियान भी थम गया।
 
 
फोरेस्ट ने 13 बार के चैंपियन आर्सेनल को सिटी ग्राउंड में 4-2 से हराया। आर्सेनल को एरिक लिशाज से बढ़त दिलाई, लेकिन पेर मार्तसेकर ने स्कोर 1-1 कर दिया। लिशाज ने मध्यांतर से पहले अपनी टीम को 2-1 से आगे किया।
 
किशोर बेन ब्रेरटन ने 64वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर स्कोर 3-1 किया। जब 10 मिनट से कुछ अधिक का खेल बचा था तब कीरेन डोवेल ने पेनल्टी को गोल में बदलकर आर्सेनल को वापसी दिलाने की कोशिश की लेकिन जो वारेल ने एक और गोल दागकर फोरेस्ट की 4-2 से जीत सुनिश्चित की।
 
इससे पहले वेल्स के क्लब न्यूपोर्ट की ओर से 89वें मिनट में शान मैकोवस्की ने गोल दागकर उसे 1972 के विजेता लीड्स पर जीत दिलाई। लीड्स को रोडनी पेरेड ने बढ़त दिलाई थी लेकिन उसके डिफेंडर कोनोर शागनेसी ने इसके बाद 76वें मिनट में आत्मघाती गोल कर दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत पहला टेस्ट मैच 72 रन से हारा, पूरी टीम 135 पर ढेर