मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. AFC Under 16 qualifiers, Indian football team
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 सितम्बर 2017 (18:16 IST)

अंडर 16 क्वालिफायर्स के लिए भारतीय टीम पहुंची नेपाल

अंडर 16 क्वालिफायर्स के लिए भारतीय टीम पहुंची नेपाल - AFC Under 16 qualifiers, Indian football team
काठमांडू। एएफसी अंडर 16 क्वालिफायर्स में भाग लेने के लिए 23 सदस्‍यीय भारतीय फुटबॉल टीम सोमवार को नेपाल पहुंच गई। टूर्नामेंट में भारत को मेजबान नेपाल, इराक और फिलिस्तीन के साथ ग्रुप डी में रखा गया है। भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 सितम्बर को फिलिस्तीन के खिलाफ मुकाबले से करेगा। 
               
टीम के प्रमुख कोच बिबियानो फर्नांडीज ने कहा कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) का युवा विकास कार्यक्रम राष्ट्रीय टीम का मजबूत आधार है। उन्होंने कहा, एआईएफएफ द्वारा संचालित युवा विकास कार्यक्रम राष्ट्रीय टीम का मजबूत आधार है। यदि आप देखें तो टीम के लगभग 60 प्रतिशत से अधिक खिलाड़ी एआईएफएफ अकादमी से हैं, जिन्हें पता है कि सफलता कैसे अर्जित की जाती है।
               
कोच ने कहा, मिस्र और कतर के खिलाफ हमने अच्छा खेल दिखाया है। मुझे अपने खिलाड़ियों पर पूरा विश्वास है और खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। पिछले कुछ वर्षों मैंने देखा है कि टीम के अधिकतर खिलाड़ी सीनियर टीम में खेल रहे हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
रियाल मैड्रिड ने सोसिएदाद को 3-1 से हराया