शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Updated :मुंबई (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:45 IST)

गिरावट थमी, सेंसेक्स 341 अंक चढ़ा

गिरावट थमी, सेंसेक्स 341 अंक चढ़ा -
बैंकिंग, धातु, रियलटी और इंजीनियरिंग कंपनियों के शेयरों को मिले समर्थन से बम्बई शेयर बाजार में पिछले पाँच दिनों से चली आ रही गिरावट पर बुधवार को ब्रेक लग गया। बीएसई सेंसेक्स 341 अंक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 81 अंक ऊपर बंद हुए।

कारोबारियों के अनुसार सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी तेजी के बावजूद निवेशकों में उत्साह का माहौल नहीं है। मध्यम और लघु कंपनियों के शेयरों में खासी बिकवाली देखी जा रही है। इसके चलते मिडकैप का सूचकांक मात्र 17 अंक बढ़ पाया जबकि स्माल कैप में 123.90 अंक की और गिरावट रही।

विदेशी शेयर बाजारों से भी मिलेजुले समाचार थे। हांगकांग का हैंगसैंग और जापान का निक्केई ऊपर दिखे जबकि नववर्ष की छुट्टियों के बाद खुले चीन के शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। यूरोप के शेयर बाजार भी नीचे खुले हैं।

सेंसेक्स सत्र की शुरुआत में कल के 16608.01 की तुलना में 16816.94 पर खुला और ऊपर में 17141.06 अंक तथा नीचे में 16725.68 अंक तक गिरने के बाद समाप्ति पर कुल 341.13 अंक अर्थात दो प्रतिशत की बढ़त से 16949.14 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 81.20 अंक अर्थात 1.88 प्रतिशत की बढ़त से 4929.45 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई के अन्य सूचकांकों में बैंकेक्स 275.71, इंजीनियरिंग 269, धातु 501, आयल एंड गैस 251 और रियलटी 386 अंक ऊपर रहे।

सेंसेक्स में जोरदार बढ़त के बावजूद लघु कंपनियों के शेयरों में बिकवाली के दबाव से बीएसई का रुख नकारात्मक रहा। कुल 2742 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इसमें से 1935 अर्थात 70.57 प्रतिशत में घाटा और मात्र 773 अर्थात 28.19 प्रतिशत में फायदा रहा। मात्र 34 कंपनियों के शेयरों में कोई घटबढ़ नहीं थी। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 23 लाभ और सात नुकसान में थीं।

फायदे वाली कंपनियों में टाटा स्टील में सर्वाधिक 6.72 प्रतिशत की बढ़त रही। कंपनी का शेयर 47.75 रुपए के लाभ से 758.20 रुपए पर पहुँच गया। आईटीसी के शेयर में 195.85 रुपए पर 11.05 रुपए अर्थात 5.98 प्रतिशत की तेजी रही।

भेल, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एसीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, एसबीआई, सत्यम कंप्यूटर, डीएलएफ, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अम्बुजा सीमेंट, रिलायंस एनर्जी, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, टीसीएस और इन्फोसिस टेक सेंसेक्स के अन्य फायदे वाले शेयरों में शामिल थे।

घाटे वाली श्रेणी में सिप्ला लिमिटेड के शेयर में 3.70 प्रतिशत अर्थात 6.90 रुपए का नुकसान हुआ। इसका शेयर 179.45 रुपए पर बंद हुआ। रिलायंस कम्युनिकेशंस, विप्रो लिमिटेड, बजाज ऑटो, हिंडाल्को, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड में भी घाटा रहा।

रिलायंस पावर का शेयर आज लगातार तीसरे दिन नुकसान में रहा। इसमें 351.40 रुपए पर 3.15 रुपए निकल गए।