मंगलवार, 29 जुलाई 2025
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. रोमांस
  4. »
  5. प्रेम-गीत
  6. प्रेम पत्र
Written By WD

प्रेम पत्र

प्रेम पत्र रोमांस इश्क प्यार मोहब्बत लव
अवनीश गौतम

उसके लिए
किताब में छुपाकर
रखा है लड़की ने एक प्रेमपत्र
जिससे करती है प्रेम वो

पिता ने पढ़ी किताब
रख दी
प्रेमपत्र नहीं पढ़ा

माँ ने पढ़ी किताब
रख दी
प्रेम पत्र नहीं पढ़ा

दीदी की बिटिया ने
एक दिन पा ली किताब
छोटी-सी बिटिया ने
फाड़ डाली समूची किताब
पन्ने-पन्ने उड़ा दिए हवा में
प्रेमपत्र की बना डाली नाव
घर के पीछे बहती नदी में
तैरा दी नाव

प्रेमपत्र का सफर शुरू हो गया है।
बिटिया नाव के पीछे-पीछे
दौड़ रही है
लड़की कैलेंडर में तारीखें बदल रही है।