मंगलवार, 29 जुलाई 2025
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. रोमांस
  4. »
  5. प्रेम-गीत
  6. ज़िंदगी है क्या?
Written By WD

ज़िंदगी है क्या?

ज़िंदगी है क्या रोमांस इश्क प्रेम प्यार लव मोहब्बत
रजनी मोरवाल

ज़िंदगी से
एक शाम समेटकर
मैं सोचने बैठी
कि आज...
यह ज़िंदगी है क्या?
परिभाषाओं से परे
एक नाम है?
या मंजिल के बिना
एक अंतहीन सफर
या फिर यह एक समुंदर है,
जिसमें कहीं मोती हैं,
तो कहीं खाली सीपों-सी बजती
एक आशा है.
आखिरकार
यह ज़िंदगी है क्या?
नंदनवन है?
या फिर सेमल के फूलों से
लदा एक उपवन?
जिसमें, सिर्फ रंग ही रंग हैं
और खुशबू का
अहसास तक नहीं!