1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. रोमांस
  4. »
  5. प्रेम-गीत
Written By WD

एक नन्ही कविता

रोमांस
फाल्गुनी

एक नन्ही अनुभू‍ति
कागज पर उतरी
और कविता बन गई
एक नन्ही कविता
होंठों से निकली
तो अभिव्यक्ति बन गई
एक नन्ही अभिव्यक्ति
हमारा प्यार बन गई
नन्हा सा प्यार
या विशाल प्यार
ये तुम बताओगे
मुझे
सिर्फ तुम