राजस्थान में चुनाव से पहले भाजपा को झटका, घनश्याम तिवाड़ी ने पार्टी छोड़ी
जयपुर। राजस्थान भाजपा को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ घनश्याम तिवाड़ी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
जयपुर की सांगानेर सीट से विधायक तिवाड़ी ने अपना इस्तीफा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को भेज दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा छोड़ने का बहुत दुख है। उन्होंने कहा कि आज के दिन देश में आपातकाल लगा था। यह दिन मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
तिवाड़ी ने कहा कि उनकी भारत वाहिनी पार्टी प्रदेश में सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी। तिवाड़ी ने कहा कि वे सांगानेर सीट से भारत वाहिनी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे।
पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष अखिलेश तिवाड़ी ने बताया निर्वाचन आयोग ने हाल ही में भारत वाहिनी पार्टी के रूप में पंजीकृत कर दिया है। जयपुर में आगामी 3 जुलाई को पार्टी का प्रथम प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।