• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. parliament monsoon session
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 जून 2018 (14:28 IST)

संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से, 18 दिन चलेगा

संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से, 18 दिन चलेगा | parliament monsoon session
नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा जो दस अगस्त तक चलेगा।
 
संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। इस सत्र के दौरान कुल 18 कार्य दिवस होंगे। संसद का पिछला सत्र (बजट सत्र) विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण बाधित रहा था, जिससे कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित नहीं हो पाए थे। यह देखते हुए मानसून सत्र काफी महत्वपूर्ण होगा।
 
इस सत्र में सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने का प्रयास करेगी जिनमें तीन तलाक विधेयक और अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने संबंधी विधेयक शामिल हैं।
 
कुमार ने कहा कि सरकार सभी विपक्षी पार्टियों से रचनात्मक सहयोग चाहेगी जिससे इस सत्र में बेहतर कामकाज हो सके। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दिल्ली में नहीं कटेंगे 16 हजार 500 पेड़, हाईकोर्ट ने लगाई रोक