सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Murder of army officer wife in Delhi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 24 जून 2018 (09:14 IST)

फिजियोथेरेपी कराने गई सेना के मेजर की पत्नी की गला काटकर हत्या

फिजियोथेरेपी कराने गई सेना के मेजर की पत्नी की गला काटकर हत्या - Murder of army officer wife in Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली छावनी क्षेत्र में शनिवार को सेना के एक मेजर की पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दिए जाने से इलाके में सनसनी फैला गई। पुलिस ने बताया कि शव का गला कटा हुआ था।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान शैलजा द्विवेदी के रुप में हुई है। उनका गला रेता लहूलुहान शव छावनी क्षेत्र में मिला। छावनी क्षेत्र को सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली में सबसे संवेदनशील इलाका माना जाता है।
 
शैलजा शनिवार की सुबह सेना की गाड़ी से ही सैन्य अस्पताल में फिजियोथेरेपी कराने के लिए निकली थी। अपराह्न करीब डेढ़ बजे दिल्ली छावनी मेट्रो स्टेशन के नजदीक वरार स्कवेयर में उनकी लाश मिली।   
 
पुलिस ने बताया कि पहले उन्हें सूचना मिली थी कि एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई है। जब उन्होंने शव का निरीक्षण किया तो यह पता चला कि उनकी गला काट कर हत्या कर दी गई है। 
ये भी पढ़ें
सऊदी अरब में अब महिलाएं भी चला सकेंगी वाहन, हटा प्रतिबंध