गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Banker
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 जून 2018 (23:18 IST)

बैंकर का किसान की पत्नी से यौन इच्छा की पूर्ति की मांग हैरान करने वाली : चव्हाण

बैंकर का किसान की पत्नी से यौन इच्छा की पूर्ति की मांग हैरान करने वाली : चव्हाण - Banker
मुंबई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक बैंक शाखा प्रबंधक द्वारा फसल ऋण मंजूरी के लिए कथित रूप से किसान की पत्नी से अपनी यौन इच्छाओं की पूर्ति की मांग करने वाली घटना की शनिवार को निंदा की। चव्हाण ने इसे महाराष्ट्र जैसे प्रगतिशील राज्य के लिए एक शर्म की बात और धब्बा बताया।
 
 
बुलढाणा जिला स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बैंक प्रबंधक राजेश हिवसे के खिलाफ गत गुरुवार को एक मामला दर्ज किया गया। यह मामला तब दर्ज किया गया जब बैंक में फसल ऋण के लिए आवेदन देने वाली मलकपुर तहसील के दताला गांव निवासी एक महिला ने एक शिकायत दर्ज कराई।
 
पुलिस के अनुसार महिला जब अपने पति के साथ बैंक गई थी तब बैंकर ने उसका नम्बर ले लिया था। उसने बाद में महिला को फोन किया और ऋण अर्जी आगे बढ़ाने के बदले उसके सामने अपनी यौन इच्छाओं की पूर्ति की मांग रखी। पुलिस ने बताया कि बाद में हिवसे ने महिला को अपनी मांगों के लिए तैयार करने के लिए एक संदेश वाहक को उसके पास भेजा। पुलिस ने बताया कि महिला ने बैंकर से हुई बातचीत रिकॉर्ड कर ली और बाद में गुरुवार को एक शिकायत के साथ उसे पुलिस को सौंप दिया।
 
चव्हाण ने कहा कि किसानों को ऋणमाफी और फसल बीमा नहीं मिल रहा है और वे फसल ऋण का भी लाभ नहीं उठा सकते। एक बैंक शाखा प्रबंधक द्वारा फसल ऋण मंजूरी के लिए किसान की पत्नी से कथित रूप से अपनी यौन इच्छाओं की पूर्ति की मांग करने वाली घटना हैरान करने वाली और निंदनीय है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खूंटी गैंगरेप मामला : विरोधस्वरूप 10 दिन तक कोई कार्यक्रम पेश नहीं करेंगे कलाकार