गुरुवार, 31 जुलाई 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Railway Booking clerk
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 मई 2019 (16:13 IST)

तत्काल टिकट बुक करने के लिए रिश्वत ले रहा था, हेड बुकिंग क्लर्क गिरफ्तार

Booking clerk
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने शुक्रवार को भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा रेलवे स्टेशन के हेड बुकिंग क्लर्क को तत्काल टिकट बुक करने की एवज में परिवादी से 1,600 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।
 
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा (द्वितीय) ब्रजराज सिंह चारण ने बताया कि गुलाबपुरा रेलवे स्टेशन पर तैनात हेड बुकिंग क्लर्क गणेश लाल सेन (50) ने परिवादी गोवर्धनलाल से 4 तत्काल टिकट बनाने के लिए 1600 रुपए की मांग की थी।
 
उन्होंने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को 1600 रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर रिश्वत राशि बरामद कर ली गई है। मामले में अनुसंधान जारी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र भाजपा को मिल सकता है नया अध्यक्ष, दानवे के केंद्र में चुने जाने से पद हुआ है खाली