शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mathura
Written By
Last Modified: मथुरा , शनिवार, 20 मई 2017 (09:52 IST)

मथुरा में सराफा कारोबारियों की हत्या, मुठभेड़ में 6 गिरफ्तार

मथुरा में सराफा कारोबारियों की हत्या, मुठभेड़ में 6 गिरफ्तार - Mathura
मथुरा। उत्तरप्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मथुरा पुलिस के सहयोग से दो आभूषण कारोबारियों की हत्या एवं लूट की घटना का खुलासा करते हुए शनिवार सुबह कोतवाली क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि कोतवाली इलाके के चौबियापाड़ा में मुठभेड़ के दौरान 6 बदमाशों रंगा, नीरज, चीनी उर्फ कामेश, आदित्य, आयुष और छोटू को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान बरसाना के थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह समेत 7 पुलिसकर्मी और 1 बदमाश नीरज घायल हुआ है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। 
 
उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से अवैध हथियार और लूटे गए कुछ जेवरात बरामद किए गए हैं। पकड़े गए 5 बदमाश चौबियापाड़ा इलाके के रहने वाले हैं जबकि 1बदमाश थाना हाईवे इलाके का रहने वाला है। पुलिस बदमाशों से लूटे गए जेवरातों के बारे में पता लगा रही है।
 
गौरतलब है कि गत सोमवार 15 मई की देर शाम मथुरा शहर कोतवाली इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने हौली गेट चौकी क्षेत्र में एक ज्वेलर के यहां धावा बोलकर 2 सर्राफा कारोबारियों की हत्या कर लाखों की नकदी और जेवरात लूट लिए थे। इस घटना में 3 कारोबारी घायल हुए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह और एक मंत्री भी मथुरा भेजा था। 
 
घटना का खुलासा करने के लिए स्थानीय पुलिस की मदद के लिए एसटीएफ को भी लगाया था। खुलासे में देरी होने के कारण शुक्रवार को प्रदेश के सर्राफा कारोबारियों ने हड़ताल भी रखी थी। इस मामले में 4 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित भी किया गया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पूर्वी चीन सागर में अमेरिकी विमान पर बवाल, चीन नाराज