• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Chinese Fighter Jets Buzz US Air Force Plane Over East China Sea
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शनिवार, 20 मई 2017 (09:58 IST)

पूर्वी चीन सागर में अमेरिकी विमान पर बवाल, चीन नाराज

पूर्वी चीन सागर में अमेरिकी विमान पर बवाल, चीन नाराज - Chinese Fighter Jets Buzz US Air Force Plane Over East China Sea
वाशिंगटन। पूर्वी चीन सागर में अमेरिकी विमान रोकने की घटना से अमेरिका और चीन में तनातनी बढ़ गई। चीन ने अमेरिका के इस आरोप का खंडन किया कि चीन ने पूर्वी चीन सागर में परमाणु विकिरणों का पता लगाने वाले अमेरिका के खोजी निगरानी विमान को गैर पेशेवर तरीके से बीच में रोका था। चीन ने वाशिंगटन से इस तरह की गतिविधि रोकने की अपील की थी।
 
प्रशांत वायुसेना की प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल लोरी होज ने एक बयान में कहा कि चीन के दो एसयू-30 विमान ने बुधवार को 'डब्ल्यूसी 135 कॉन्स्टेंट फीनिक्स' विमान को रोका था। यह विमान बोइंस सी-135 का संशोधित रूप है और वह अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार अंतरराष्ट्रीय हवाईक्षेत्र में नियमित मिशन पर था।
 
होज ने दोनों विमानों को रोकने के इस तरीके को गैर-पेशेवर बताया है। उन्होंने आगे जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि यह मामला चीन के समक्ष उचित राजनयिक और सैन्य माध्यमों के जरिए उठाया जाएगा। होज ने कहा, 'हम इस मुद्दे पर चीन के साथ निजी रूप से बात करेंगे।

चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वु कियान ने कहा है कि अमेरिकी विमान पूर्वी चीन सागर के उत्तरी हिस्से-पीले सागर में निगरानी कर रहा था और कानून एवं नियमों के अनुसार चीनी विमान इसकी पहचान और सत्यापन के लिए गए थे।'
 
मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए एक बयान में कियान ने कहा कि अभियान पेशेवर और सुरक्षित था। कियान ने अमेरिका पर आरोप लगाते हुए कहा है कि दोनों देशों के बीच समुद्री और हवाई सुरक्षा संबंधी सैन्य सुरक्षा समस्याओं की मुख्य वजह अमेरिकी विमान एवं पोत हैं और उसने अमेरिका से इस प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगाने की अपील की।
 
चीन ने पूर्वी चीन सागर के बड़े हिस्से को साल 2013 में हवाई सुरक्षा पहचान जोन घोषित कर दिया था। चीन के इस कदम को अमेरिका ने अवैध करार दिया था और इसे मान्यता देने से मना कर दिया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
चुनाव आयोग आज देगा ईवीएम का लाइव डेमो, देशभर की नजर...