शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Maharashtra : Strange sounds trigger panic in Latur village
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023 (19:33 IST)

Maharashtra : लातूर में जमीन के अंदर से निकल रही है रहस्यमयी आवाजों से दहशत में आए लोग

maharashtra
लातूर। महाराष्ट्र के लातूर शहर में जमीन के अंदर से रहस्यमयी आवाजें सुनी गईं लेकिन कोई भूकंपीय गतिविधि की सूचना नहीं मिली है। ये आवाजें विवेकानंद चौक के पास बुधवार सुबह साढ़े 10 और पौने 11 बजे के बीच सुनी गईं जिससे निवासी दहशत में आ गए और भूकंप की अफवाह फैलने लगी।
 
एक अधिकारी ने कहा कि कुछ लोगों ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क किया जिसके बाद जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने लातूर शहर के साथ जिले में औराद शहाजनी और अशिव में भूकंप मापी केंद्रों से सूचना ली लेकिन ‘‘किसी तरह की भूकंपीय गतिविधि की कोई सूचना नहीं’’ मिली।
 
वर्ष 1993 में जिले में किल्लारी गांव और आस पास के इलाकों में भीषण भूकंप आया था जिसमें करीब 10,000 लोगों की मौत हो गई थी। आपदा प्रबंधन अधिकारी साकिब उस्मानी ने बुधवार को कहा कि समय समय पर मराठवाड़ा क्षेत्र में कुछ आवाजें सुनी गई हैं।
 
सितंबर, 2022 में तीन बार लातूर जिले के हसोरी, किल्लारी और आस पास के इलाकों में इस तरह की आवाजें सुनी गई थीं। अधिकारी ने कहा कि इस साल फरवरी में जिले की निलंगा तहसील के नितूर-दंगेवाड़ी क्षेत्र में चार बार ऐसी आवाजें सुनी गईं। symbolic photo
ये भी पढ़ें
मेटा ने बढ़ाया मार्क जुकरबर्ग का सुरक्षा भत्ता, जानिए कितनी हुई राशि...