गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mysterious sound came from under the ground in Latur city
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023 (12:30 IST)

Maharashtra : लातूर शहर में जमीन के नीचे से आई रहस्यमयी आवाज, भूकंप की सूचना नहीं

Maharashtra : लातूर शहर में जमीन के नीचे से आई रहस्यमयी आवाज, भूकंप की सूचना नहीं - Mysterious sound came from under the ground in Latur city
लातूर (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के लातूर शहर में जमीन के अंदर से रहस्यमयी आवाज सुनी गई लेकिन कोई भूकंपीय गतिविधि की सूचना नहीं मिली है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ये आवाजें विवेकानंद चौक के पास बुधवार सुबह साढ़े 10.30 से 10.45 बजे के बीच सुनी गईं जिससे निवासी दहशत में आ गए और भूकंप की अफवाह फैलने लगी।
 
एक अधिकारी ने कहा कि कुछ लोगों ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क किया जिसके बाद जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने लातूर शहर के साथ जिले में औराद शहाजनी और अशिव में भूकंपमापी केंद्रों से सूचना ली लेकिन किसी तरह की भूकंपीय गतिविधि की कोई सूचना नहीं मिली।
 
वर्ष 1993 में जिले में किल्लारी गांव और आसपास के इलाकों में भीषण भूकंप आया था जिसमें करीब 10,000 लोगों की मौत हो गई थी। आपदा प्रबंधन अधिकारी साकिब उस्मानी ने बुधवार को कहा कि समय-समय पर मराठवाड़ा क्षेत्र में कुछ आवाजें सुनी गई हैं।

सितंबर 2022 में 3 बार लातूर जिले के हसोरी, किल्लारी और आसपास के इलाकों में इस तरह की आवाजें सुनी गई थीं। अधिकारी ने कहा कि इस साल फरवरी में जिले की निलंगा तहसील के नितूर-दंगेवाड़ी क्षेत्र में 4 बार ऐसी आवाजें सुनी गईं।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में नहीं, मुंबई टॉप 3 में