• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kashmir
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 नवंबर 2018 (13:10 IST)

कश्मीर के शोपियां में उग्रवादी ठिकाने का भंडाफोड़

कश्मीर के शोपियां में उग्रवादी ठिकाने का भंडाफोड़ - Kashmir
श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को एक उग्रवादी ठिकाने का भंडाफोड़ कर वहां से विस्फोटक उपकरण बनाने के लिए प्रयुक्त होने वाली सामग्री बरामद की।
 
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सेना के एक संयुक्त दल ने सूचना मिलने के बाद शोपियां जिले के रामनगरी में उग्रवादी ठिकाने का पता लगाया।
 
 
उन्होंने बताया कि उग्रवादी ठिकाने से विस्फोटक उपकरण बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री तथा कुछ विस्फोटक भी बरामद किए गए। अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
यूपी के फैजाबाद के बाद गुजरात के अहमदाबाद का नाम कर्णावती करने की तैयारी