गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Heavy snow in Jammu and Kashmir
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 नवंबर 2018 (12:48 IST)

जम्मू-कश्मीर में भारी हिमपात, श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद

जम्मू-कश्मीर में भारी हिमपात, श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद - Heavy snow in Jammu and Kashmir
श्रीनगर। पिछले 24 घंटों में ताजा हिमपात के कारण लद्दाख क्षेत्र का संपर्क कश्मीर घाटी से कटा हुआ है। यह तीसरा दिन है जब इस क्षेत्र में जोरदार बर्फबारी हो रही है। यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात जोरदार बर्फबारी हुई और इसकी वजह से शनिवार को यातायात स्थगित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि सड़कों पर बर्फ जमा होने के कारण फिसलन बढ़ गई है और राजमार्ग की सफाई के लिए सीमा सड़क संगठन ने अपने कर्मचारियों को आधुनिक मशीनों के साथ सफाई के काम में लगा दिया है। मौसम और सड़कों की हालत में सुधार आने के बाद ही यातायात को शुरू करने की अनुमति दी जाएगी।

मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले के सोनमर्ग में मंगलवार से ही आवश्यक सामग्री को ले जा रहे ट्रकों तथा तेल टैंकरों को रोक कर रखा गया है। इसी तरह कश्मीर जाने वाले खाली ट्रकों और तेल टैंकर भी जोजिला की दूसरी तरफ द्रास, कारगिल और मीनमार्ग में फंसे हुए हैं।

उन्होंने बताया कि कश्मीर जाने वाले वाहनों को सुबह जाने की अनुमति दी जा रही है और यहां से जोजिला की तरफ दोपहर बाद ही वाहनों को भेजा जा रहा है, ता‍कि जाम की स्थिति से बचा जा सके।
ये भी पढ़ें
कर्नाटक में लोकसभा की 3 और विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान