शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Father poisonous substance fed to daughter
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 जून 2019 (12:09 IST)

दर्दनाक, बेटी को खिलाया जहरीला पदार्थ, हत्या कर नहर में फेंका

Father
मुजफ्फरनगर (उप्र)। मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में एक पिता और उसके सहयोगियों ने 22 वर्षीय एक महिला को जहरीला पदार्थ खिलाया और एक नहर में फेंक दिया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह घटना बुधवार को पराई गांव में हुई।
 
चापर थाना के प्रभारी एच. सिंह ने बताया कि 23 वर्षीय एक व्यक्ति अर्जुन की एक शिकायत के आधार पर इस मामले में पीड़िता के पिता वीरपाल और अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि अर्जुन के महिला के साथ संबंध थे।
 
सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान वीरपाल ने स्वीकार किया कि उसने अपनी बेटी को जहरीला पदार्थ दिया और नहर में फेंक दिया। वीरपाल ने अपनी बेटी पर 'परिवार का नाम खराब करने' का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि महिला का शव अभी तक बरामद नहीं किया गया है।