शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. employment to 25 thousand in Jharkhand
Written By
Last Modified: रांची , शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2017 (07:36 IST)

खुशखबर, यहां मिलेगा 25 हजार को रोजगार...

खुशखबर, यहां मिलेगा 25 हजार को रोजगार... - employment to 25 thousand in Jharkhand
रांची। झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि 12 जनवरी, 2018 को स्वामी विवेकानन्द जयंती के अवसर पर राज्य के 25 हजार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
 
मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानन्द की जयंती 12 जनवरी 2018 को 25 हजार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
 
वर्मा ने तकनीकी उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा आयोजित सेक्टर स्किल काउंसिल समिट के उद्घाटन सत्र के दौरान यह बातें कहीं।
 
उच्च शिक्षा, तकनीकी एवं कौशल विकास के सचिव अजय कुमार ने कहा कि फरवरी माह में हुए इन्वेस्टर समिट में राज्य में तीन लाख करोड़ के पूंजी निवेश हेतु एमओयू हुए हैं तथा बहुत तेजी से सभी एमओयू को धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
डोकलाम के पास अब भी तैनात हैं चीनी सैनिक, तनाव...