शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. DUSU election results
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 13 सितम्बर 2018 (14:17 IST)

डूसू चुनाव : छात्रों के बीच झड़प के वोटों की गिनती स्थगित

डूसू चुनाव : छात्रों के बीच झड़प के वोटों की गिनती स्थगित - DUSU election results
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के 2018-19 के चुनाव के परिणामों को लेकर विवाद हो गया है। ईवीएम में गड़बड़ी और छात्रों के बीच झड़प होने के बाद वोटों की गिनती को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
 
डूसू चुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ था। कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को वोटों की गिनती शुरु हुई। छह दौर की गिनती पूरी होने के बाद ईवीएम में गड़बड़ी और छात्रों के गुटों के बीच हुई झड़पों को देखते हुए वोटों की गिनती को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
 
वोटों की गिनती फिर कब शुरू होगी, अभी इसकी कोई घोषणा नहीं की गई है। दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले पर फैसला करेगा।

पिछले चुनाव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद एनएसयूआई की झोली में गए थे, जबकि सचिव और सह सचिव पद एबीवीपी ने जीते थे।
 
गौरतलब है कि डूसू चुनाव परिणामों का असर राष्ट्रीय राजनीति पर भी दिखाई पड़ता है। 1999 में जब एनडीए की सरकार आई तब डीयू में एबीवीपी की वापसी हुई। साल 2003 में कांग्रेस समर्थित छात्रसंघ एनएसयूआई ने डूसू में बहुमत हासिल किया।