शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. deadbody on Nahargarh fort
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 नवंबर 2017 (10:00 IST)

नाहरगढ़ पर लटकती हुई 'लाश', नहीं मिला इन सवालों का जवाब...

नाहरगढ़ पर लटकती हुई 'लाश', नहीं मिला इन सवालों का जवाब... - deadbody on Nahargarh fort
भले ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज डेट टल गई हो पर इस पर जारी बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जयपुर के नाहरगढ़ किले में एक युवक का शव लटका मिला है। शव के पास पत्थर पर लिखा गया है, 'पद्मावती का विरोध, हम पुतले नहीं जलाते, लटकाते हैं।' यहां पर पत्थर के पास तांत्रिक चेतन राघव भी लिखा हुआ है।
 
लाश की पहचान नाहरी का नाका निवासी चेतन सैनी के रूप में हुई। पूरे शहर में खबर आग की तरह फैल गई। तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि चेतन ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है। ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एसएफएल टीम की रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि उसने आत्महत्या की है, या उसे मारकर वहां पर लटकाया गया है।
 
सवाल यह भी उठता है कि अगर चेतन ने आत्महत्या की है तो वह खुद को तांत्रिक क्यों बता रहा है? उसके परिवार वालों का कहना है कि वह इस तरह के कामों में लिप्त नहीं था।
ये भी पढ़ें
ट्रंप इसलिए नहीं चुने गए टाइम पर्सन ऑफ द ईयर...