बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. padmavati ban in Gujarat
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 नवंबर 2017 (16:46 IST)

एक और झटका, पद्मावती पर गुजरात में भी रोक

padmavati
गांधीनगर। मध्यप्रदेश के बाद बुधवार को गुजरात सरकार ने भी जाने माने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के रिलीज पर रोक लगा दी।
 
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि फिल्म को गुजरात में तब तक रिलीज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक इसके विवादास्पद मुद्दों का पूरी तरह समाधान न हो जाए। फिल्म की विवादास्पद बातों से कई समुदायों की भावना को ठेस पहुंची हैं और विशेष तौर पर क्षत्रिय और राजपूत समाज में खासा रोष है।
 
गुजरात में फिलहाल चुनाव का माहौल है और ऐसे समय में कानून व्यवस्था की स्थिति नहीं बिगड़े, इसे भी ध्यान में रख कर यह फैसला लिया गया है। गृह और अन्य संबंधित विभाग फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिए संबंधित प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गुजरात चुनाव के बाद होगा संसद सत्र