• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump on Time Person of the Year
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शनिवार, 25 नवंबर 2017 (10:19 IST)

ट्रंप इसलिए नहीं चुने गए टाइम पर्सन ऑफ द ईयर...

ट्रंप इसलिए नहीं चुने गए टाइम पर्सन ऑफ द ईयर... - Donald Trump on Time Person of the Year
वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप संभवत: लगातार दूसरी बार टाइम पत्रिका के 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुने जा सकते थे लेकिन इसी संभवत के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रकाशक को साक्षात्कार देने और फोटो शूट करवाने से इनकार कर दिया है।
 
ट्रंप ने ट्वीट किया, 'टाइम पत्रिका ने बताया कि पिछली बार की ही तरह इस वर्ष भी ‘संभवत:’ मैं 'मैन (पर्सन) ऑफ द ईयर' चुना जाऊं, लेकिन मुझे एक साक्षात्कार देने और विस्तृत फोटो शूट के लिए हामी भरनी होगी। मैंने कहा, संभवत: यह सही नहीं है और मना कर दिया। वैसे धन्यवाद।'
 
टाइम पत्रिका ने ट्रंप को पिछले वर्ष ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना था। राष्ट्रपति फिल्हाल थैंक्स गिविंग सप्ताहांत के लिए अपने फ्लोरिडा स्थित आवास पर हैं।
 
टाइम पत्रिका 1927 से ही ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ का चुनाव कर रही है। पत्रिका फिलहाल इस चुनाव के लिए ऑनलाइन मतदान करवा रही है और इसकी घोषणा छह दिसंबर को की जाएगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जॉर्जिया के होटल में आग, 11 लोगों की मौत