शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. BSF stops Bangladeshi citizen on border
Written By
Last Modified: अगरतला , रविवार, 26 जून 2016 (13:22 IST)

बीएसएफ ने 300 बांग्लादेशी नागरिकों का प्रवेश रोका

बीएसएफ ने 300 बांग्लादेशी नागरिकों का प्रवेश रोका - BSF stops Bangladeshi citizen on border
अगरतला। बीएसएफ ने त्रिपुरा के खोवई जिले के चमपाहाओर इलाके में भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहे करीब 300 बांग्लादेशी नागरिकों के प्रयास को विफल कर दिया और बाद में उन्हें वापस पड़ोसी देश भेज दिया गया।
 
एसपी (पुलिस नियंत्रण) उत्तम भौमिक ने बताया कि करीब 300 बांग्लादेशी नागरिकों ने शनिवार को चमपाहाओर से प्रवेश करने का प्रयास किया लेकिन बीएसएफ ने उन्हें रोक दिया। बीएसएफ और बीजीबी के बीच फ्लैग मीटिंग के बाद शनिवार रात उन्हें वापस भेज दिया गया। 
 
उन्होंने बताया कि वे आदिवासी थे और पड़ोसी देश में हाबीगंज के चुनारूघाट इलाके से बांग्लादेश के वन गार्डों ने ‘बाहर’ कर दिया था तथा सीमा पर रहने के दौरान बीएसएफ और खोवाई के जिला प्रशासन ने उन्हें खाना और पेयजल मुहैया कराया।
 
भौमिक ने बताया कि कांटेदार बाड़ और बीएसएफ के सतर्क रहने के कारण वे भारत में प्रवेश नहीं कर सके। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मोदी राज में लागू है अघोषित आपातकाल : कांग्रेस