• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress counter attacks Modi on emergency
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 26 जून 2016 (15:16 IST)

मोदी राज में लागू है अघोषित आपातकाल : कांग्रेस

मोदी राज में लागू है अघोषित आपातकाल : कांग्रेस - Congress counter attacks Modi on emergency
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपातकाल पर की गई टिप्पणी से तिलमिलाई कांग्रेस ने कहा कि लोकतंत्र की दुहाई देने वाली मोदी सरकार ने 'अघोषित आपातकाल' लागू कर रखा है और असंवैधानिक तरीके से चुनी हुई सरकारों को हटाने का काम कर रही है।
 
कांग्रेस प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने कहा कि मोदी आपातकाल की घोषणा करने की बजाए देश में 'अघोषित आपातकाल' लागू किए हुए हैं। खुद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी इशारा कर चुके हैं कि देश में आपातकाल लग सकता है लेकिन चतुर मोदी सरकार ने सीधे आपातकाल नहीं लगाया और चुपचाप अघोषित आपातकाल लागू कर दिया।
 
उन्होंने कहा कि देश में कोई सुरक्षित नहीं है। सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों की आवाज दबाई जा रही है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है। इसके लिए उन्होंने हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के शोध छात्र रोहित बेमुला के साथ ही जवाहर लाल विश्वविद्यालय के छात्र नेता कन्हैया कुमार का उदाहरण दिया और कहा कि सरकार के विरुद्ध आवाज उठाने वाले एक छात्र को आत्महत्या के लिए विवश किया गया और दूसरे को जेल भेजा गया।
 
गौरतलब है कि मोदी ने आज रेडियो पर प्रसारित 'मन की बात' कार्यक्रम में आपातकाल की याद दिलाते हुए कांग्रेस का नाम लिए बिना उस पर तीखा हमला किया और कहा कि एक वह समय था जब आपातकाल में लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया गया था और आज यह वक्त है जब लोग सरकार के कार्यों का मूल्यांकन कर सकते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मन की बात : अघोषित आय पर मोदी सख्त, दी यह चेतावनी...