शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 4 lakhs found in BJP MLA car
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 अप्रैल 2019 (15:27 IST)

कार से मिले 4 लाख, मुश्किल में भाजपा उम्मीदवार

BJP MLA
ढेंकनाल। ओडिशा के ढेंकनाल जिले में भाजपा प्रत्याशी की कार से गुरुवार को निगरानी दस्ते ने 4 लाख रुपए की नकदी बरामद की। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
ढेंकनाल पुलिस अधीक्षक अनुपमा जेम्स ने बताया कि यह धनराशि उस समय जब्त कर ली गई, जब हिंडोल विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार अशोक नायक इस धन के स्रोत के बारे में संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके।
 
ओडिशा पुलिस की एक विशेष टीम ने इस कार को भापुर-ढेंकनाल मार्ग पर मंगलपुर के पास रोका। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस नायक से पूछताछ कर रही है। राज्य के इस जिले में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
ये भी पढ़ें
नामांकन के बाद अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा को देना होगा 7 सालों का हिसाब