• Webdunia Deals
  1. कुंभ मेला
  2. प्रयागराज कुंभ मेला 2025
  3. प्रयागराज कुंभ मेला न्यूज
  4. Crowds gathered in Kashi due to the reversal of Maha Kumbh
Last Updated : शुक्रवार, 31 जनवरी 2025 (12:36 IST)

महाकुंभ का पलट प्रवाह होने से काशी में उमड़ी भीड़, लोगों से अपील- अभी गंगा आरती में शामिल होने से बचें

महाकुंभ का पलट प्रवाह होने से काशी में उमड़ी भीड़, लोगों से अपील- अभी गंगा आरती में शामिल होने से बचें - Crowds gathered in Kashi due to the reversal of Maha Kumbh
Kashi Latest News: प्रयागराज (Prayagraj) में लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। लेकिन अब उन्हें गंगा स्नान के लिए आगे जाने नहीं दिया जा रहा है। मार्गों पर कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइन लग गई है।  अब यही की यही भीड़ पीछे की ओर लौट रही है। इसी श्रृंखला में महाकुंभ का पलट प्रवाह होने से वाराणसी (Varanasi) में शहर की सड़कों, गलियों के साथ रेलवे स्टेशनों पर जबरदस्त भीड़ दिख रही है। लाखों की संख्या में हर रोज श्रद्धालु काशी पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से अभी गंगा आरती में शामिल होने से बचने की अपील की है।ALSO READ: राष्ट्रपति मुर्मू ने महाकुंभ में भगदड़ में लोगों की मौत पर जताया दु:ख
 
प्राप्त जानकारी  के अनुसार प्रयागराज के महाकुंभ के पलट प्रवाह का असर विश्वनाथ धाम के इर्द-गिर्द के इलाके की गलियों में जबर्दस्त दिख रहा है, वहीं गलियां श्रद्धालुओं से अटी पड़ी हुई हैं। मौनी अमावस्या के बाद यह जरूर रहा कि काशी में मेला क्षेत्र यानी गोदौलिया चौराहा से दशाश्वमेध, गिरजाघर, चौक और जंगमबाड़ी मार्ग पर यातायात की स्थिति सामान्य रही। वहीं लक्सा, गुरुबाग, रामापुरा, बेनिया, लहुराबीर, मैदागिन, कमच्छा और ककरमत्ता सहित कुछेक अन्य इलाकों की सड़क पर राहगीरों को जाम की समस्या और भीड़ का सामना करना पड़ा।
 
लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज से इन दिनों काशी आ रहे हैं। महाकुंभ के पलट प्रवाह को देखते हुए यूपी-65 नंबर के अलावा अन्य जिलों और प्रदेशों के वाहनों को शहर के बाहर ही पुलिस रोक दे रही है। अपने वाहन खड़ा कर श्रद्धालु ऑटो और ई-रिक्शा से विश्वनाथ धाम जा रहे हैं।ALSO READ: Mahakumbh: महाकुंभ का तीसरा शाही स्नान बसंत पंचमी पर, जानें ब्रह्म मुहूर्त के अलावा अन्य स्नान मुहूर्त और किसे कहते हैं शाही स्नान?
 
यातायात व्यवस्था के लिए किए गए व्यापक इंतजाम के बावजूद लक्सा क्षेत्र में जाम में एक एम्बुलेंस फंसी रही। एम्बुलेंस में लेटी हुई बलिया की सुनीता देवी के परिजन जाम से जल्द निकलकर अस्पताल पहुंचने के लिए परेशान थे, वहीं विश्वनाथ धाम क्षेत्र के इर्द-गिर्द के इलाके में अगत्स्यकुंडा, गणेशमहाल, कालिका गली, पांडेयहवेली, केशरी गली सहित अन्य गलियां श्रद्धालुओं से ठसाठस भरी हुई थी। 
 
विश्वनाथ धाम के लिए कतारबद्ध श्रद्धालु लाइन में आगे बढ़ने के लिए कहीं आपस में तो कहीं पुलिसकर्मियों से ही धक्का-मुक्की कर रहे थे। राजेंद्र प्रसाद घाट पर पुलिस ने श्रद्धालुओं की कतार को व्यवस्थित कराने का प्रयास किया तो वह धक्का-मुक्की करते हुए नोकझोंक करने लगे।
 
चितरंजन पार्क के सामने सड़क पर श्रद्धालुओं के बीच ही जमकर धक्का-मुक्की और नोकझोंक हुई। दशाश्वमेध इलाके में स्टील की तीन बैरिकेडिंग जमीन पर गिर गई थी तो श्रद्धालु उसी के ऊपर से गुजर रहे थे, वहीं दुकानों के सामने की गई बैरिकेडिंग से दुकानदारों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी आवाजाही में दिक्कत हुई।
 
महाकुंभ पलट प्रवाह के बीच सड़क और रेल मार्ग दोनों काफी व्यस्त हैं। जिले की बाहरी सीमाओं पर ही बाहरी गाड़ियों को रोक दिया जा रहा है। नियमित और स्पेशल ट्रेनें 16 से 17 घंटे की देरी से चल रही हैं। ऐसे में प्रयागराज से वाराणसी आने में यात्रियों को 10 से 12 घंटे का समय लग जा रहा है।(फोटो सौजन्य : यूट्यूब)
 
Edited by: Ravindra Gupta